छतरपुर में वाहन से 2 करोड़ 45 लाख रुपए बरामद

कीर्ति राजेश चौरसिया
शनिवार, 3 नवंबर 2018 (20:24 IST)
छतरपुर। छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र में देवरी बांध पर वाहन चैकिंग के दौरान एक वैन से 02 करोड़ 45 लाख रुपए बरामद किए। 
 
थाना प्रभारी राजेश सिंह बघेल ने बताया कि वैन में ड्राईवर, गनमैन सहित दो अन्य लोग सवार थे। जो झांसी से राठ रुपए लेकर जा रहे थे।
 
वैन में सवार आशीष यादव निवासी झांसी ने पुलिस को बताया कि पकड़ी गई रकम झांसी बैंक से राठ बैंक जा रही थी किन्तु कोई भी ऐसा दस्तावेज मौके पर नहीं मिला जिससे स्पष्ट हो सके कि पकड़ी गई रकम बैंक की है और बैंक जा रही थी।
 
पुलिस मामले में जांच कर रही है। इन्कमटैक्स डिपार्टमेंट को मामले की सूचना दे दी गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख