भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से विश्व के महान क्रिकेट खिलाड़ी एवं भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर ने आज निवास पर सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान सचिन तेंदुलकर ने मुख्यमंत्री को अपनी फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन 'परिवार फाउंडेशन' के साथ प्रदेश में कार्य कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने सचिन के क्रिकेट के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में उनका योगदान सराहनीय है। पूरा देश आपका दिल से सम्मान करता है। देश के लिए खेलना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध मैच में आपने दोहरा शतक बनाकर सभी का दिल जीत लिया था।