कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को महंगाई, किसानों की समस्या और पंचायत चुनाव में देरी जैसे मसलों को लेकर छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहाना का पुतला जलाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच भाजपा कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में टकराव हो गया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार, कांग्रेस की तरफ से पुतला दहन का कार्यक्रम होना था। दोनों पक्षों से पथराव हुआ है। पुलिस ने घटना की रिकॉर्डिंग कराई है। पथराव में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, उनकी गिरफ़्तारी भी होगी।