शरद पवार का खुलासा, मोदी ने महाराष्ट्र में राकांपा के साथ सरकार बनाने का दिया था प्रस्ताव

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (17:18 IST)
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का प्रस्ताव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को दिया था।

पवार ने कहा है भाजपा का शिवसेना के साथ गठबंधन टूटने के बाद मोदी ने मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव उन्हें दिया था। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि भाजपा और राकांपा को राज्य में सरकार बनाने के लिए एकसाथ आना चाहिए।

पवार ने कहा कि उन्होंने मोदी का प्रस्ताव यह कहते हुए खारिज कर दिया कि दोनों दलों की विचारधारा अलग है, इसलिए भाजपा के साथ गठबंधन करना संभव नहीं है। राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने इस बात पर कहा, इस पर विचार करें और भविष्य में मुझे बताएं।

इस पर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पवार ऐसा कह रहे हैं तो यह सच ही होगा। उन्होंने कहा कि उस समय भाजपा महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही थी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी