भोपाल में हर घर तिरंगा अभियान का जश्न, सीएम मोहन यादव ने गुनगुनाया देशभक्ति गीत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 14 अगस्त 2024 (10:21 IST)
har ghar tiranga : मध्य प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री मोहन यादव राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब पर बोट क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
 
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पूरे जोश के साथ देशभक्ति गीत गाकर वहां उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। तालाब में नावों पर सवार नृतक और नृत्यांगनाओं ने गीत की धुन पर शानदार प्रस्तुति दी।
 
मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी प्रदेशवासी 9 से 15 अगस्त तक अपने घर की छत पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें।
 
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बोट क्लब पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान की श्रृंखला में एमपीटी लहर फास्ट रेस्टोरेंट का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर सांसद वीडी शर्मा, अलोक शर्मा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, दर्शन सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मुख्‍यमंत्री यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपनी पोस्ट में कहा, यशस्वी प्रधानमंत्री जी, आपकी प्रेरणा से हर घर तिरंगा अभियान ने पूरे देश को एकता, सद्भाव और राष्ट्रसेवा के तीन रंगों से सराबोर कर स्वतंत्रता पर्व के उत्साह को जन-जन के ह्रदय में संचारित कर दिया है। अरुणाचल प्रदेश का यह दृश्य हमें तिरंगे की आन-बान-शान के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी