मुख्यमंत्री ने कहा सोयाबीन की फसलें बर्बाद होने से किसान परेशान है। एक सप्ताह पहले ऐसे हालात नहीं थे,पिछले तीन से चार दिन में प्रदेश के कई जिलों से फसल की बर्बादी की खबरें आ रही है। ऐसी परिस्थिति में मैं आराम से बैठ नहीं सकता, किसान संकट में हो और शिवराज सिंह चौहान बैठ जाए ऐसा हो नहीं सकता।
किसानों के लिए बड़ा एलान -उपचुनाव से पहले प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि 6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा का 4500 करोड़ रूपए ट्रांसफर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात सही हैं कि कोरोना वायरस में अर्थव्यवस्था की भी कमर तोड़ दी है फिर भी इस संकट की घड़ी में हम किसानों की पूरी सहायता करेंगे। फसल बीमा योजना की तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। किसानों को फसल बीमा योजना और इसके साथ बाकी जो व्यवस्थाएं हैं उसका भी लाभ मिलेगा।