शिवराज का बड़ा ऐलान, पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए लगेगा मुफ्त टीका

बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (14:17 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए आज उनके मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लंपी वायरस पशुओं में कोविड सरीखा ही वायरस है और इसके खिलाफ वैसी ही लड़ाई लड़नी होगी, जैसी कोविड के खिलाफ लड़ी थी। इस वायरस को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है।
 
शिवराज ने कहा कि गौ-सेवक, जनप्रतिनिधि और समाज के बाकी लोग, सभी को मिलकर इस बीमारी को रोकना है। हम करणीय कार्यों पर विचार कर लेंगे। उन्होंने कहा कि उसके बाद वे जनता के नाम एक अपील जारी करेंगे कि इस विषय में सावधानी रखना है। अब यह 26 जिलों में है, तो बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।
 
चौहान ने कहा कि इसे बहुत गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। पड़ोसी राज्यों में जिस तरह गाय और बाकी पशुओं की मृत्यु हुई, वह दृश्य सामने आए हैं, किसी भी कीमत पर हमें उस स्थिति को पैदा नहीं होने देना है।
 
उन्होंने कहा कि यह एक तरीके से पशुओं में कोविड जैसा ही है। ये मक्खी, मच्छरों, आपस में मिलने से, साथ रहने से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है। इसको लेकर गंभीर चिंता की जरूरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी