दूसरे समुदायों के लिए भी काम : बिशप चाको ने बताया कि उनकी संस्था सिर्फ कैथोलिक ईसाई समुदाय के लिए ही काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि अन्य समुदाय के गरीब और वंचित लोगों के लिए सतत काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 31 बस्तियों में शिक्षा केन्द्र चलाए जा रहे हैं, साथ 40 बाल संसद भी बनाई गई हैं, ताकि बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके। बाल संसद में बच्चों को मंत्रिमंडल जैसे पद दिए जा सकते हैं, इससे उनका आत्म विश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है। बाल संसद का संचालन करीब 10 वर्षों से किया जा रहा है।