भोपाल। मध्यप्रदेश में आज दो विधानसभा सीटों विजयपुर और बुधनी उपचुनाव हो रहे है। विजयपुर उपचुनाव को लेकर सबसे अधिक गहमागहमी देखने को मिल रही है। विजयपुर में भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने मतदान की सुबह वोटिंग के बाद नजरबंद कर लिया है। भाजपा प्रत्याशी रामनिवारस को पुलिस ने विजयपुर के पीडल्यूडी गेस्ट हाउस में नजरबंद कर लिया है। पुलिस के द्वारा नजरबंद किए जाने पर भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस अफवाह और षंडयंत्र कर रही है। कांग्रेस की ओर से गोली चलाने की झूठी खबरें फैलाई जा रही है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें जनता-जर्नादन पर पूरा भरोसा है।
वहीं विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने सुबह ही घर से अपनी कस्टडी में ले लिया। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से अपने साथ लिया है। वहीं इससे पहले पुलिस ने मंगलवार देर रात कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और विजयपुर में पूरी चुनावी कमान संभालने वाले नीटू सिकरवार सहित कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया।
कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले शांतिपूर्वक अपनी बात रख रहे कांग्रेस नेताओं को गिरफ़्तार करना सरासर अन्याय है। पहले डाकुओं का हमला और अब पुलिस का दुरुपयोग, यह उपचुनाव प्रशासनिक निरंकुशता की मिसाल बनता जा रहा है।
वहीं कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि मोहन यादव और रामनिवास रावत चुनाव जीतने के लिए गुंडई पर उतर आए हैं! आदिवासियों पर गोली चलवाकर, कांग्रेस नेताओं को जेल में डालकर और बूथों पर गड़बड़ी कर बेईमानी से चुनाव जीतना चाहते है!कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीटू सिकरवार जी को गिरफ्तार कर श्योपुर जेल में बंद कर दिया गया! अन्य कांग्रेस नेता भी गिरफ्तार किए गए! विधायक बाबू बाबू जंडेल जी ने जेल के बाहर विरोध दर्ज करवाया! मगर गुलाम बन चुके प्रशासन ने अपनी निष्पक्षता भाजपा के पास गिरवी रख दी है!