AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के विवादित बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वारिस पठान की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि डॉक्टर काफिल गिरफ्तार हो सकते है परंतु वारिस पाठन नहीं क्योंकि यह वहीं बात कर रहा है जो भाजपा चाहती है। गौरतलब है कि एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने 100 करोड़ पर भारी 15 करोड़ के विवादित बयान को लेकर भाजपा समेत सभी पार्टियों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पूरे मामले में विवाद बढ़ने के बाद कर्नाटक के कलबुर्गी मे पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में वारिस पठान के खिलाफ अलग- अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने वारिस पठान के खिलाफ दंगा भड़काने के इरादे से लोगों को उकसाने के मामलें में आईपीसी की धारा 117,153 और 153 A के तहक केस दर्ज किया है।