इस दौरान विधायक गोवर्धन दांगी ने कहा कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जिन्होंने इस देश के लिए, न कि पूरे विश्व के लिए, एक शांति का पैगाम दिया है। इस देश के लिए उन्होंने सर्वस्व न्यौछावर किया है, उनके हत्यारे को, संसद में बैठकर भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर, वह कहती है कि वह हत्यारा देश भक्त था।
इससे घिनौनी और इससे खराब बात मेरी जिंदगी में हो नहीं सकती है, मैं आज इस बात का, हम सब मिलकर घोर निंदा करते हैं ,और प्रज्ञा ठाकुर का पूरा पुतला नहीं, प्रज्ञा ठाकुर कभी आई तो जला भी देंगे।