भाजपा के सहयोगी JDU ने कहा- खत्म करो प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा सदस्यता
गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (15:14 IST)
नई दिल्ली। जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भाजपा की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने की गुरुवार को मांग की।
त्यागी ने एक बयान में सुश्री ठाकुर द्वारा नाथूराम गोड्से को महिमा मंडित करने के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने से लोगों में एक संदेश जाएगा और भविष्य में कोई सदस्य ऐसा आचरण नहीं कर पाएगा।
उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा सुश्री ठाकुर के खिलाफ की गई कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इस पूरे मामले को संसद की आचरण समिति को सौपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद के बयान से राष्ट्र और राष्ट्रपिता की छवि घूमिल हुई है।
भाजपा ने सुश्री ठाकुर को रक्षा संबंधी संसदीय सलाहकार समिति से हटाने और पार्टी संसदीय दल की बैठक में संसद के इस सत्र में नहीं आने देने का निर्णय लिया है।