Video : एमपी में कांग्रेस के 2 विधायक बन गए 'भैंस', दूसरे साथियों ने उनके सामने बजाई बीन, विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन
मध्यप्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मंगलवार को मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन भी विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार पर जनहित से जुड़े मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया और इस दौरान उन्होंने बीन बजाई।
इस बारे में पूछे जाने पर सिंघार ने कहा कि भैंस के आगे बीन बजाने के संदर्भ में कांग्रेस का यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन था। उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार की संवेदनहीनता और मुद्दों पर चुप्पी के खिलाफ किया गया। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार अब बिल्कुल भैंस के समान संवेदनहीन हो गई है। कितने भी बड़े और जनहित के मुद्दे उठाए जाएं, सरकार उन्हें सुनने और समझने को तैयार नहीं होती।
विपक्ष के नेता ने कहा, "जनता महंगाई से जूझ रही है, युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण अब तक नहीं मिला, लाड़ली बहनों से 3,000 रुपये का वादा अधूरा है, लेकिन सरकार है कि आंख मूंदकर बैठी है। न सुनती है, न बोलती है, न समस्या का हल निकालती है।"
पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने सो रही सरकार को जगाने के लिए बीन बजाई। उन्होंने कहा कि सरकार को न किसानों की चिंता है, न अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की, न महिलाओं और न ही आदिवासी वर्ग की। सरकार भैंस की तरह सोई है, इसीलिए उसे बीन बजाकर जगाने की कोशिश की है।