समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री यादव ने यह एक्शन लिया गया है। दरअसल, इस मामले में संवेदनशील स्थिति को सही ढंग से नियंत्रित न कर पाने की गंभीर चूक सामने आई थी। बाद में मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री यादव ने यह कड़ी कार्रवाई की है।
हरदा में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन से भड़की पुलिस ने छात्रावास में घुसकर जिस बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया, उससे राजपूत समाज नाराज था। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जांच के आदेश भी दे दिए थे। इंदौर के एक व्यापारी द्वारा हीरा बेचने को लेकर हुई धोखाधड़ी के मामले में आरोपित को पुलिस द्वारा संरक्षण दिए जाने के विरोध में करणी सेना ने हरदा शहर के खंडवा बायपास पर धरना देकर रास्ता जाम कर दिया था।