लोकायुक्त कार्यालय में आग पर भड़की कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले, सिंहस्थ घोटाले की फाइल जलाने की कोशिश
भोपाल। राजधानी भोपाल में लोकायुक्त कार्यालय में आग को लेकर अब कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि लोकायुक्त कार्यालय में आग के पीछे सरकार का षड्यंत्र है और इसकी जांच होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि इस इससे पहले सतपुड़ा और वल्लभ भवन में आग लग चुकी है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फाइलें जल गईं। अब लोकायुक्त कार्यालय में आग इसी साजिश का हिस्सा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोकायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ घोटाले से जुड़ी कई फाइलें थी और आग लगना क्या षडयंत्र नहीं है। सरकार को बताया जाना चाहिए आग में सिंहस्थ घोटाले की फाइलें सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि आग के सिंहस्थ घोटाले से जुड़ी फाइलें हटाना चाहते है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दावा किया कि लोकायुक्त में सिंहस्थ घोटाले की फाइलें रखी हैं, जिसकी निष्पक्ष जांच करानी चाहिए, लेकिन सरकार फाइल गायब करना चाहती है।
नर्सिंग घोटाले पर भी उठाए सवाल- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि घोटालों की जांच के लिए SIT बना दी जाती है, लेकिन फाइलें धूल खाती रहती हैं। कांग्रेस इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाएगी। उन्होंने कहा कि लाखों रूपए लेकर मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों ने लाखों रुपए लेकर कॉलेजों की मान्यता बांटी।