Ground Report: शाजापुर के गांवों में अब सुधर रहे हैं Corona हालात

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। पिछले दिनों टाइफाइड, बुखार, खांसी आदि के मरीज बड़ी संख्‍या में देखने को मिलने थे। जिले में ऑक्सीजन और बेड की समस्या देखने को मिली थी, जिसके चलते मरीजों को अन्य शहरों में भी रैफर करना पड़ा। कस्बों के साथ गांवों में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं।
 
मक्सी के जितेन्द्र गुर्जर ने वेबदुनिया से बातचीत में बताया कि अब पहले जैसी स्थिति नहीं है। हालात में काफी सुधार हुआ है। वे स्वयं संक्रमित हुए थे। हालांकि उन्हें हलके लक्षण थे और 8-10 दिन सोनकच्छ के अस्पताल में उपचार भी कराया था।
 
गुर्जर ने कहा कि शाजापुर जिले के लालूपुरा, झोंकर, पलसावद सोन, सिरोलिया, कपालिया, सामगीबोर्डी, खोखरिया, हनोती आदि गांवों में टाइफाइड, पीलिया, निमोनिया के काफी मामले आए थे। सरकार की तरफ से जो मदद मिलनी चाहिए थी, नहीं मिली। ज्यादातर ग्रामीण झोला छाप डॉक्टरों के भरोसे रहे। वे कहते हैं कि विधायक हुकुम सिंह कराड़ा की सक्रियता से लोगों को काफी फायदा मिले। उन्होंने लोगों को ऑक्सीजन से लेकर बेड उपलब्ध करवाने में काफी सहयोग किया।
 
पेशे से फोटोग्राफर रुल्की गांव के सुनील यादव ने बताया कि गांव में कोरोना के 4-5 केस आए, जो कि रिकवर भी हो चुके हैं। इसके साथ ही टाइफाइड और निमोनिया के केस लगभग हर घर में देखने में आए। हालांकि अब लोग बेरछा जाकर कोरोना की जांच की करवा रहे हैं। रिपोर्ट 2-4 दिन में आती है। पिछले दिनों 15-16 बुजुर्गों की मौत भी हुई थी। अभी स्थितियां नियंत्रण में हैं। 
जिले के ही बेरछा में आयुष क्लीनिक चलाने वाले डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि संदिग्ध लोगों की बेरछा हेल्थ सेंटर में ही जांच की जा रही है। प्रशासन के निर्देश पर हम भी लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। 
 
डॉ. शर्मा ने बताया कि जब पिछले दिनों जब बुखार और टाइफाइड मामले बढ़े तो उन्होंने अपना क्लीनिक 5-6 दिन के ‍‍लिए बंद कर दिया था ताकि लोग संपर्क में न आए और संक्रमण की चेन टूट सके। जरूरत पड़ने पर मरीजों को जिला अस्पताल शाजापुर भी रैफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरछा के लिए कोविड सेंटर की भी मांग की गई थी, लेकिन फिलहाल मांग पूरी नहीं हो पाई। 
उल्लेखनीय है कि जिले में 5 हजार 992 मरीज सामने आए हैं और इनमें से 5 हजार 174 ठीक भी हो चुके हैं। जिले में अभी 768 एक्टिव केस हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 50 के लगभग है। हालांकि अपुष्ट जानकारी के मुताबिक इसे 100-150 के आसपास बताया जा रहा है। अस्पताल में सिर्फ गंभीर मरीजों को भर्ती किया, जबकि कोविड केयर सेंटर में उन संक्रमितों को प्राथमिकता दी गई जिनके घर में आइसोलेट होने की व्यवस्था नहीं थी। रिपोर्ट्‍स के मुताबिक जिले में युवाओं में संक्रमण ज्यादा देखने को मिला। 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी