भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों के बाद आखिरकार भोपाल सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया पर गाज गिर ही गई है। सरकार ने भोपाल सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया को हटाते हुए डॉक्टर प्रभाकर तिवारी को राजधानी का नया सीएमएचओ नियुक्त किया है। डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया को डॉक्टर प्रभाकर तिवारी की जगह सीहोर भेजा गया है।
राजधानी में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया के ट्रांसफर के बाद फिर सवाल उठने लगे है। इससे पहले 26 मार्च को भी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया को भोपाल सीएमएचओ के पद से हटाने के आदेश हुए थे लेकिन रात होते - होते उनके ट्रांसफर आदेश को निरस्त कर दिया गया था। माना जा रहा है कि राजधानी में लगातार कोरोना के नए केस आने और लोगों की स्क्रीनिंग नहीं होने के चलते सरकार ने उनको हटाया है।
सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहे – पिछले दिनों भोपाल सीएमचओ सुधीर कुमार डेहरिया उस वक्त खूब सुर्खियों में रहे थे जब उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। कोरोना संकट के बीच जब डॉक्टर सुधीर कई दिनों बाद अपने परिवार वालों से मिलने घर पहुंचे थे तो संक्रमण के डर के चलते वह घर के अंदर न जाकर गेट के बाहर बैठ गए थे।
वहीं अब भोपाल सीएमएचओ को हटाने पर कांग्रेस ने सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने डॉक्टर डेहरिया के ट्रांसफर पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिवराज भी भोपाल के सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया जिनकी कर्तव्यरायणता पर आप 31 मार्च को गर्व कर रहे थे आज 7 दिन बाद उनका अचानक तबादल वो ऐसे नाजुक दौर में जब भोपाल में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।