भोपाल मे कोरोना विस्फोट - राजधानी भोपाल कोरोना विस्फोट के वायरस के दूसरी लहर की चपेट में आ गया है। राजधानी में गुरुवार को रिकॉर्ड 381 मरीज सामने आए हैं राजधानी भोपाल का कोलार इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है गुरुवार को यहां 150 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं नए भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में 66 मरीज सामने आने के बाद नए शहर में भी डर का माहौल बन गया है।प्रदेश में #Covid_19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। इस समय हर नागरिक को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार ने सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से सारे विकल्प खुले रखे हैं। इस संबंध में गृह विभाग सभी जरूरी निर्णय आज शाम तक लेगा।@BJP4MP pic.twitter.com/a9IEP6cyGn
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 20, 2020