भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना को काबू में करने के लिए अब जिलों में प्रशासन का पूरा ध्यान सर्वे और स्क्रीनिंग पर लग गया है। इंदौर से साथ ही राजधानी भोपाल में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब प्रशासन सर्वे का काम युद्ध स्तर पर शुरु कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग कर रहा है। भोपाल में गुरुवार तक लगभग पांच हजार (4975) लोगों सैंपल लिए जा चुके है। जिसमें से 1325 से सैंपल को जांच के लिए शुक्रवार को दिल्ली भेजा गया है।
वहीं देर रात जारी कोरोना अपडेट बुलिटेन के मुताबिक भोपाल में शुक्रवार को 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी के मुताबिक शुक्रवार को 11 व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 186 हो गई है। शुक्रवार को राजधानी में 300 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें केवल 11 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।