भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना को काबू में करने के लिए सरकार ने कोरोना के हॉटस्पॉट भोपाल और इंदौर में टेस्टिंग बढ़ाने पर अपना फोकस कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक प्रदेश में व्यापक सर्वे और टेस्टिंग के माध्यम से 405 संक्रमित क्षेत्रों की पहचानकर उन्हें पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। इन संक्रमित में क्षेत्रों में कुल 27 लाख 54 हज़ार व्यक्ति रह रहे हैं, जिनमें से 18 लाख 14 हज़ार व्यक्तियों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन सभी क्षेत्रों में व्यापक रूप से कोरोना टेस्टिंग की गई है।