पार्षद ने वर्दी उतरवाने की धमकी दी, ASI ने गु्स्से में खुद फाड़ी यूनिफॉर्म (वीडियो)

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (12:57 IST)
Singrauli News: पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को नेताओं और रसूखदारों की धमकी बहुत आम है कि 'तेरी वर्दी उतरवा दूंगा', लेकिन ऐसा वाकया हकीकत में उस समय पेश आया, जब एक पार्षद पति ने एक एएसआई (ASI) को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। एएसआई को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने खुद ही अपनी वर्दी फाड़ ली। यह एसआई कमीज के बाद पेंट भी उतारने जा रहे थे, लेकिन दूसरे लोग उन्हें एकतरफ ले गए।
 
टीआई चेंबर में हुई घटना : यह घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले की है, जहां भाजपा नेता ने सहायक उपनिरीक्षक को धमकी दी कि आपकी वर्दी उतरवा देंगे। धमकी के बाद एएसआई अपना आपा खो बैठे और सभी के सामने अपनी वर्दी फाड़ दी। यह पूरा मामला कोतवाली थाने के अंदर टीआई के चेंबर का है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि यह घटना करीब 8 माह पुरानी बताई जा रही है। इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। 
 
जानकारी के मुताबिक सिंगरौली में नाली को विवाद चल रहा था। यह विवाद थाने तक जा पहुंचा। टीआई चेंबर में इसको लेकर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर पार्षद पति अर्जुन गुप्ता टीआई और नगर निगम अधिकारियों के सामने एएसआई विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। इसी बीच, एएसआई मिश्रा भी आपे से बाहर हो गए। 
वर्दी फाड़ने की घटना के बाद एसपी ने ASI के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। दूसरी ओर, इतने समय के बाद ये वीडियो लीक होने के बाद अब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसपी निवेदिता गुप्ता ने वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज लीक मामले की जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।
 
क्या कहा कांग्रेस ने : इस घटना पर मप्र कांग्रेस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कांग्रेस ने ट्‍वीट कर कहा- यह सत्ता की हनक है...भाजपा के पार्षद की धमक देखिए...एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई!! प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है।
 
यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां BJP पार्षद के दबाव से एक पुलिसकर्मी इतने परेशान हो गए कि अपनी वर्दी तक फाड़ ली! यानी मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रभाव में गृह विभाग की दशा और दिशा दोनों बिगड़ चुकी है! जनता को न्याय कैसे मिलेगा, जब पुलिस को ही अपनी वर्दी फाड़नी पड़ रही है!
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी