Singrauli News: पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को नेताओं और रसूखदारों की धमकी बहुत आम है कि 'तेरी वर्दी उतरवा दूंगा', लेकिन ऐसा वाकया हकीकत में उस समय पेश आया, जब एक पार्षद पति ने एक एएसआई (ASI) को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। एएसआई को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने खुद ही अपनी वर्दी फाड़ ली। यह एसआई कमीज के बाद पेंट भी उतारने जा रहे थे, लेकिन दूसरे लोग उन्हें एकतरफ ले गए।
टीआई चेंबर में हुई घटना : यह घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले की है, जहां भाजपा नेता ने सहायक उपनिरीक्षक को धमकी दी कि आपकी वर्दी उतरवा देंगे। धमकी के बाद एएसआई अपना आपा खो बैठे और सभी के सामने अपनी वर्दी फाड़ दी। यह पूरा मामला कोतवाली थाने के अंदर टीआई के चेंबर का है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि यह घटना करीब 8 माह पुरानी बताई जा रही है। इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक सिंगरौली में नाली को विवाद चल रहा था। यह विवाद थाने तक जा पहुंचा। टीआई चेंबर में इसको लेकर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर पार्षद पति अर्जुन गुप्ता टीआई और नगर निगम अधिकारियों के सामने एएसआई विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। इसी बीच, एएसआई मिश्रा भी आपे से बाहर हो गए।