अनिल और रितेश के नामक 2 आरोपियों ने रेप की बात कबूल की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया पूछताछ में दोनों आरोपियों ने घटना के तथ्य और एफआईआर के तथ्य को स्वीकार किया है। आरोपियों ने दुष्कर्म की बात को भी कबूल किया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़िता काफी सहमी हुई है। उसके बयान अभी दर्ज नहीं हो पाए हैं। फिलहाल उसने बयान देने से इंकार कर दिया है।