CAA-NRC को लेकर नगर निगम सम्मेलन में भिड़े पार्षद, लगे आपत्तिजनक नारे

Webdunia
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (14:56 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। संशोधित नागरिकता कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR) को लेकर यहां नगर निगम परिषद के सम्मेलन में बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के पार्षदों के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। इस दौरान आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए।
 
सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर विरोध जताया, तो भाजपा पार्षद बुरी तरह भड़क गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों धुर विरोधी दलों के पार्षद अपनी कुर्सियों से उठकर तैश में एक-दूसरे के पास पहुंच गए और तीखी बहस करने लगे।
 
कांग्रेस के 2 पार्षद सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बैज लगाकर सदन में पहुंचे थे। भाजपा पार्षदों ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए उनसे ये बैज हटाने को कहा, लेकिन दोनों कांग्रेस पार्षदों ने ये बैज हटाने से साफ इंकार कर दिया और वे सदन से बाहर निकल गए।
 
सदन में विपक्षी कांग्रेस पार्षदों ने सीएए को 'संविधान विरोधी' बताते हुए कहा कि वे हर मंच पर इसका विरोध करते रहेंगे। दूसरी ओर सत्तारूढ़ भाजपा के पार्षदों ने कहा कि सीएए पर संसद के दोनों सदनों की मंजूरी की मुहर लग चुकी है, लिहाजा इस कानून का विरोध सरासर गलत है।
 
नगर निगम परिषद सम्मेलन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिनमें शोर-शराबे के बीच आपत्तिजनक नारा सुनाई पड़ रहा है- 'देश के गद्दारों को बाहर निकालो।' भारी हंगामे के बीच भाजपा पार्षदों ने 'वंदे मातरम्' और 'भारतमाता की जय' के नारे भी लगाए।
 
हंगामे की भेंट चढ़ा नगर निगम परिषद सम्मेलन : इस शहरी निकाय के 85 पार्षदों की यह आखिरी औपचारिक बैठक थी, क्योंकि इन निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का 5 वर्षीय कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो चुका है।
 
प्रदेश सरकार ने अगले नगर निगम चुनावों तक इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) आकाश त्रिपाठी को इस शहरी निकाय का प्रशासक नियुक्त किया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख