उन्होंने बताया कि गौरव संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक शेख अफजल उर्फ शोजी के साइबर गिरोह से जुड़ा है। यह गिरोह डार्क वेब (इंटरनेट का गुप्त संसार जो अवैध कारोबार के लिए कुख्यात है) की कुछ वेबसाइटों पर हैकरों द्वारा उपलब्ध कराई क्रेडिट कार्डों की डीटेल खरीदता है। फिर इस गोपनीय जानकारी का दुरूपयोग कर विदेशों के हवाई टिकटों, पर्यटन पैकेज और महंगी चीजों की ऑनलाइन खरीदी करता है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'डार्क वेब पर लोगों के क्रेडिट कार्डों की डीटेल खरीदने के लिए आरोपी बिटकॉइन (आभासी मुद्रा) के ऑनलाइन वॉलेट के जरिये भुगतान करते थे। अगर इस भुगतान को भारतीय मुद्रा के सन्दर्भ में आंका जाए, तो उन्हें हर क्रेडिट कार्ड की डीटेल खरीदने के लिए महज 500 से 800 रुपए चुकाने पड़ते थे।' (भाषा)