छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किया ब्लैकमेल, गिरफ्तार

गुरुवार, 4 मई 2017 (12:14 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने एक छात्रा का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
 
बालाघाट और सिवनी से गिरफ्तार ये दोनों युवक फरियादी छात्रा पर अपनी राजनीतिक पहचान बता कर समझौता करने का दबाव बना रहे थे।
 
साइबर क्राइम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल निवासी छात्रा अंजली राठौर ने अपने लिखित शिकायती आवेदन में बताया कि कोई युवक उसके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उपयोग कर रहा है। फर्जी फेसबुक आईडी उसे और उसके परिवार की समाज में छवि खराब करने की नीयत से बनाई गई है।
 
साइबर क्राइम पुलिस ने शिकायत पर छानबीन करते हुए जांच के दौरान आरोपी युवकों की पहचान प्रज्जवल चौरसिया और अनुराग बघेल के तौर पर की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें