नाग-नागिन को देखकर या तो व्यक्ति सिहर उठता है या फिर उसे किसी पुरानी फिल्म का दृश्य याद आ जाता है। इंदौर की कान्ह नदी (खान) में कई लोगों ने नाग-नागिन के इस प्रणय दृश्य को करीब से देखा और इसके वीडियो भी बनाए। नाग-नागिन का यह जोड़ा करीब आधा घंटे तक यूं ही अठखेलियां करता रहा। कुछ लोगों का तो यह भी मानना था कि यह इच्छाधारी नाग-नागिन का जोड़ा है।
वीडियो के अनुसार जो नजारा सामने आया है वो है इंदौर का अहिल्या आश्रम। पास के नाले में हरियाली के बीच में एक नाग नागिन के जोडे़ की अठखेलिया देखने को मिली और जैसे ही ये नजारा कुछ लोगो ने देखा तो कुछ ही पल में लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। हर कोई इस नजारे को देखने से अपने आप को रोक भी नहीं पाया। देखते ही देखते सड़क किनारे भीड़ लग गई।
नाग-नागिन पहले नाले से लगे हिस्से में अठखेलिया करते रहे ओर फिर नाले में भी वो अपना अलग ही अंदाज दिखाते रहे जो अमूमन आम लोगों को देखने को नहीं मिलता। आधे घंटे तक ये नजारा यू ही जारी रहा इसके बाद दोनों चले गए हालांकि हैरत की बात ये है कि इस दौरान किसी राहगीर ने इन्हें छेड़ने की कोशिश नहीं की जो ये बात साबित करने के लिए काफी है कि आज नाग नागिन की कहानी और वास्तविकता लोगो मे भय व्याप्त करने के लिए काफी है।