पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि यहां के पडियादेह गांव के जंगल में एक ग्रामीण ने कल सुबह मृत हिरणों को देखा और थाने में घटना की सूचना दी। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग के अधिकारी और पशु चिकित्सक घटनास्थल पर पहुंचे। जंगल में छह हिरणों के शव मिले हैं। सभी मृत हिरणों को कन्नौद की नर्सरी में ले जाया गया। यहां पोस्टमार्टम करने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी और पानी की कमी के चलते जंगली जानवर लू की चपेट में आ रहे हैं, जिससे कुछ जानवरों की मौत भी हुई है। पशु चिकित्सक ने बताया कि हिरणों की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। (वार्ता)