आंध्रप्रदेश के अनंतपुरम में झूले की ट्रॉली गिरी, बच्ची की मौत, 6 अन्य घायल (वीडियो)
मंगलवार, 29 मई 2018 (19:02 IST)
अनंतपुर (आंध्रप्रदेश)। आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में रविवार की रात एक झूला टूटने से उस पर पर बैठी 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक अनंतपुर जिले में लगे मेले में विशालकाय झूले की एक ट्रॉली का बोल्ट अचानक खुल गया। इससे ट्रॉली बच्चों समेत ऊंचाई से जमीन पर आ गिरी।
दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्ची की पहचान अमृता के रूप में हुई है। घायलों को अनंतपुर जनरल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झूले की ट्रॉली का एक बोल्ट ढीला था। इस बारे में झूले के ऑपरेटर को बताया भी, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। दुर्घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने झूले के ऑपरेटर की जमकर पिटाई कर दी।