भोपाल। बदलते मौसम के साथ मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर नाम बदलने की सियासत अपने उफान पर आ गई है। भोपाल से सटे होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम और बाबई का नाम माखन नगर करने के सरकार के फैसले के बाद अब एक बार फिर राजधानी भोपाल का नाम बदलने की मांग फिर तेज हो गई है। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग ने राजधानी भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखेंगे।
कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि गुलामी की याद दिलाने वाले नाम मध्यप्रदेश में नहीं रहे इसी संकल्प के साथ होशंगाबाद का नाम बदला गया है। भाजपा सरकार गुलामी के हर प्रतीक को बदलेगी और भोपाल का नाम भोजपाल करने की मांग को लेकर वह पत्र लिखने जा रहे है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता इस भगवा एजेंडा कहते हैं तो इसमें उनको कोई दिक्कत नहीं है।
वहीं इसके बाद इंदौर के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या मामा, इंदौर के भंवरकुआं चौराहे और एमआर टेन बस अड्डा का नामकरण भी टंट्या मामा के नाम से कर दिया गया। वहीं मंडला के महिला पॉलिटेक्निक का नाम रानी फूलकुंवर के नाम पर होगा तो मंडला की कंप्यूटर सेंटर और लाइब्रेरी भी अब शंकर शाह ओर रघुनाथ शाह के नाम पर जानी जायेगी।
मध्यप्रदेश में नाम बदलो अभियान के तहत इन दिनों ऐतिहासिक स्थलों, इमारतों, कस्बों और शहरों का नामकरण नामकरण संस्कार का सिलसिला जारी है। नाम बदलने की सियासत में भोपाल का नाम भोजपाल और इंदौर का नाम रानी अहिल्या बाई करवाने की मुहिम पिछले काफी लंबे समय से चल रही है। वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक रशीद किदवई कहते हैं कि नाम बदलने से किसी को कुछ हासिल नहीं होता मगर सभी सरकारें ये हथकंडा अपनाती हैं आम जनता से जुडे असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये। रोटी कपड़ा और रोजगार देना अब सरकार के लिये मुश्किल होता है इसलिये अतीत के गौरव का अहसास कराइये और जनता को खुश रखिये। ये नया फंडा सारी राज्य सरकारें सीख गयीं हैं। तो तैयार रहिये कभी भी कुछ भी बदल सकता है।