कमलनाथ का केंद्र पर निशाना, बोले भारत महान नहीं,भारत बदनाम है, बिफरे कैलाश...(वीडियो)

विकास सिंह

शुक्रवार, 28 मई 2021 (14:13 IST)
भोपाल। कोरोना को इंडियन वैरियंट बताने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक और विवादित बयान वायरल हो रहा है। आज सतना के मैहर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कोरोना को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “भारत महान नहीं,भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते है। मैंने उस दिन उज्जैन में कहा था कि जो टैक्सी चलाते है अपने देश को लोग बाहर मुझे तो किसी ने न्यूर्याक से फोन किया कि जो भारत के लोग टैक्सी चलाने वाले है उनकी टैक्सी में कोई बैठने वाला नहीं है”।
 
कमलनाथ के इस विवादित बयान पर अब सियासत भी शुरु हो गई है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “कमलनाथ जी मेरा भारत महान था, महान है और महान ही रहेगा लेकिन चीनी दिमाग से सोचने और इटालियन चश्मे से देखने वालों को यह नज़र नहीं आयेगा। आप जैसों को तो गोस्वामी तुलसीदास जी कहकर गये हैं जाको प्रभु दारुण दुःख देही, ताकि मति पहले हर लेही।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी