शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री और सिंधिया के कट्टर समर्थक तुलसी सिलावट ने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि “मप्र में कांग्रेस की भ्रष्ट, जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंक कर भाजपा की जनहितैषी सरकार स्थापित करने वाले मध्य प्रदेश के दो टाइगर। इसके अलावा प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और सिंधिया समर्थक प्रभुराम चौधरी ने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि “चूंकि मध्यप्रदेश टाईगर स्टेट बन गया है। देश भर में सबसे ज्यादा टाइगर मध्यप्रदेश में ही पाए जाते है। आज मध्यप्रदेश के दो टाइगर एक साथ”मुश्किलों के दौर में हर कोई बहाने की चादर ओढ़ लेता है,पर जो विकास की राह चले वही असली शेर होता है!
— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) March 20, 2021
मप्र में कांग्रेस की भ्रष्ट, जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंक कर भाजपा की जनहितैषी सरकार स्थापित करने वाले मध्य प्रदेश के दो टाइगर।@digvijaya_28 @INCMP pic.twitter.com/dsImpvcZiS
टाइगर स्टेट का दर्जा रखने वाले मध्यप्रदेश की राजनीति में समय-समय पर टाइगर सियासत सुर्खियों में आ ही जाती है। प्रदेश में फिछली कमलनाथ सरकार के समय शिवराज सिंह चौहान ने टाइगर जिंदा के बयान से खूब सुर्खियां बटोरी थी इसके बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार की विदाई और अपने समर्थकों को शिवराज सरकार में मंत्री बनवाने के बाद सिंधिया ने टाइगर अभी जिंदा है का बयान देकर सियासत को काफी गर्मा दिया था। वहीं पिछले इंदौर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच टाइगर शिकार पर निकलने की बात कह कर फिर खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं अब जब प्रदेश में कमलनाथ सरकार की विदाई के एक साल पूरे हो गए है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथी पारी का पहला साल पूरा होने जा रहा है तब सिंधिया समर्थकों ने अपने महाराज को फिर एक बार टाइगर बता कर सियासत को फिर गर्मा दिया है।चूंकि मध्यप्रदेश टाईगर स्टेट बन गया है...
— Dr. Prabhuram Choudhary (@DrPRChoudhary) March 20, 2021
देश भर में सबसे ज्यादा टाईगर मध्यप्रदेश में ही पाये जाते हैं॥
आज मध्यप्रदेश के दो टाईगर एक साथ.....@JM_Scindia @ChouhanShivraj #drprabhuramchoudhary pic.twitter.com/ITEhM8bZO7