असली कहानी यह है : दरअसल इसके पीछे की कहानी यह है कि जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पिछले महीने सीहोर में कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं, तब कार्यकर्ता ने शिकायत कर कहा था कि आपका तो पता ही नहीं चलता। चुनाव जीतने के बाद आप लापता हो गई हैं। उस समय साध्वी ने बातों ही बातों में कार्यकार्यताओं से कहा था कि वे छोटे-मोटे काम के लिए सांसद नहीं बनी हैं। शौचालय साफ कराने का काम सांसद का नहीं है।
मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना : प्रधानमंत्री मोदी के 69वें जन्मदिन के अवसर पर साध्वी प्रज्ञा ने सीहोर के सेकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को फलों का वितरण किया, साथ ही गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु के लिए आशीर्वाद मांगा। इसी दौरान साध्वी एक स्कूल पहुंचीं और बच्चों को पॉलीथिन मुक्त शहर के लिए शपथ दिलाई।