प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर तथा नगर निगम के अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर आरके पाण्डे आदि ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान सामग्री वितरण कार्य में लगने वाले कर्मचारियों को उनको सौंपे गए कार्यों तथा विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि नेहरू स्टेडियम में सामग्री वितरण के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदान दलों को इस बार टेबल-कुर्सी पर बैठाकर सुव्यवस्थित रूप से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। स्टेडियम में मतदान दलों के लिए 380 टेबलें तथा 1520 कुर्सियां लगाई जाएंगी। रिजर्व दलों को बैठाने की पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्थाएं रहेंगी।
मतदान दलों को ईवीएम मशीन जिसमें सीयू, बीयू तथा वीवीपेट शामिल है, सहित निविदत्त मतपत्र, एड्रेसटेग कंट्रोल बैलेट यूनिट, स्पेशन टेग, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, पिंक पेपर सील सहित अन्य सामग्री वितरित की जाएगी। सामग्री वितरण के लिए अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया है।