मीडिया खबरों के मुताबिक मंदिर को 2.42 करोड़ की 399 किलो चांदी और 95.29 लाख का 1.5 किलो सोना भी दान किया गया है। मंदिर को दान पेटी से नकदी 43.85 करोड़ और वीआईपी दर्शन से 48.99 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ है। बाकी भस्म आरती से 90.90 लाख, अभिषेक सेवा से 5.92 करोड़, अन्न क्षेत्र से 12.32 करोड़, धर्मशाला बुकिंग से 5.90 करोड़, फोटोग्राफी से 7.73 लाख, ध्वजा बुकिंग से 7.92 लाख, उज्जैन बस सेवा से 7.27 लाख और अन्य आय से 23.96 करोड़ रुपए का दान मंदिर को मिला है।(इनपुट एजेंसियां)