लापता हुआ डीएसपी का तोता, 5100 का इनाम...

शनिवार, 7 जनवरी 2017 (11:16 IST)
मध्यप्रदेश के बैतूल में पदस्थ एक डीएसपी अपना तोता लापता होने से खासे परेशान हैं। उन्होंने इसे तलाशने का हरसंभव प्रयास किया। इतना ही नहीं अखबारों में विज्ञापन देकर उन्होंने तोते को तलाशने वाले को 5100 का इनाम भी देने की घोषणा की। 
 
बैतूल के अजाक थाने में पदस्थ डीएसपी चौधरी मदन मोहन ने बारह साल पहले टुन्नू नामक इस तोते की परवरिश शुरू की थी। उन्होंने इसे अपनी संतान जैसा प्यार और अधिकार दे रखा था।
 
दो दिन पहले टुन्नू ने सुबह बाहर घूमने के लिए गया लेकिन वो अब तक वापस नहीं लौटा है। इस घटना से डीएसपी और उनका पूरा परिवार बेहद सदमें में है। टुन्नू ना केवल इंसानों की तरह दाल रोटी खाने का शौकीन है बल्कि रोज नहाना और सैर करने बाहर जाना भी उसकी दिनचर्या में शामिल है।
 
डीएसपी चौधरी ने टुन्नू को कभी पिंजरे में कैद नहीं किया और ना ही टुन्नू उन्हें कभी छोड़कर कहीं गया. इस तोते की सबसे बड़ी खूबी यही है कि वो दिन भर कभी थाने तो कभी उसी परिसर में स्थित एसपी कार्यालय में उड़ान भर कर नाश्ते और खाने के लिए घर वापस आता है वहीं शाम होते ही वो घर के अंदर ही रहता है।
 
टुन्नू के गुम होने पर डीएसपी चौधरी ने उसे ढ़ूढ़कर लाने वाले को 5,100 रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा कर दी हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें