15 अगस्त के ट्वीट पर कांग्रेस की किरकिरी,भाजपा ने कमलनाथ पर कसा तंज

विकास सिंह

गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (14:48 IST)
भोपाल। राजनीति में नेताओं का पहले बढ़ चढ़कर बयान देना और फिर उसको भूल जाना कोई अचरज की बात नहीं है, लेकिन आज के दौर की राजनीति में जब सियासी दलों के लिए अपनी राजनीति चमकाने और लोगों को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया एक अहम हथियार बन गया है, तब सियासी दल और बढ़-चढ़कर दावे भी देते है।

कुछ इसी तरह का एक दावा सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी इस साल 20 मार्च 2020 को किया था, जब सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों की बगावत के चलते कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 
 
कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद उस दिन मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा गया कि इस ट्वीट को संभाल कर रखना, 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। ये बेहद अल्प विराम है। पार्टी का यह ट्वीट इन दिनों खूब सुर्खियों में है।

कांग्रेस के इस ट्वीट पर अब भाजपा ने चुटकी लेने से नहीं चूक रही है।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठ की राजनीति करती है, कह दिया कि पंद्रह अगस्त को झंडा वंदन करेंगे, कहीं दिखें तो बताना, हम भी देखने जाएंगे।    
 
 
कमलनाथ करेंगे जनता को संबोधित – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भले ही 15 अगस्त को प्रदेश  की जनता को नहीं संबोधित कर पा रहे हो लेकिन उसके एक दिन पहले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश की जनता को संबोधित करने जा रहे है। कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर के मुताबिक 14 अगस्त की शाम 4 बजे कमलनाथ सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। पार्टी अध्यक्ष के इस जनसंबोधन का लाइव प्रसारण पार्टी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी