मोटरसाइकल पर गिरा अडानी का डंपर, सिगरौली में बवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (10:57 IST)
Dumper overturned on motorcycle: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में अडाणी समूह की खदान से जुड़ा एक डंपर (Dumper) ट्रक के मोटरसाइकल (motorcycle) पर पलट जाने से मोटरसाइकल सवार 2 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और कुछ बसों एवं ट्रकों में आग लगा दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना अमीलिया घाटी के समीप शुक्रवार शाम को हुई।ALSO READ: बाइक सवारों और पैदल यात्रियों की लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का कारण
 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष खत्री ने पत्रकारों को बताया कि अडाणी समूह की खदान से जुड़ा एक डंपर यहां मोटरसाइकल पर पलट गया जिससे मोटरसाइकल सवार 2 लोगों की मौत हो गई। खत्री ने कहा कि दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने 5 बसों और 3 डंपरों में आग लगा दी।ALSO READ: महाकुंभ से लौट रहे 9 लोगों की दुर्घटनाओं में मौत, मृतकों में 2 इंदौर के, 7 आंध्र प्रदेश के

उन्होंने फैक्टरी क्षेत्र में भी घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। मृतकों की पहचान रामलल्लू यादव और राम सागर प्रजापति के रूप में हुई है। खत्री ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी