आरईसी के बयान के अनुसार बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 दिसंबर को 'सौभाग्य' योजना की शुरुआत की। बयान के अनुसार राज्य में बिजली से वंचित कुल 45 लाख परिवार हैं। इन परिवारों को 'दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना' और 'सौभाग्य' योजना के दायरे में लाने का प्रस्ताव है।
इस योजना की शुरुआत के साथ रीवा जिले में 5,000 नए बिजली कनेक्शन जारी किए गए। 'सौभाग्य' योजना की शुरुआत पिछले साल सितंबर में की गई। कुल 16,320 करोड़ रुपए की लागत वाली इस योजना के तहत देश में बिजली से वंचित करीब 4 करोड़ परिवारों को विद्युत उपलब्ध कराना है। इसमें 12,320 करोड़ रुपए का बजटीय समर्थन शामिल है।