'वेबदुनिया' से एक्सक्लूसिव बातचीत में IAS प्रदीप सिंह ने बताया है कि अखिल भारतीय सेवा के लिए उनका यह दूसरा प्रयास था। प्रदीप बातचीत में कहते हैं कि इससे पहले वह 2108 में अपने पहले प्रयास में मात्र एक नंबर से IAS बनने से चूक गए थे और 93 वीं रैंक हासिल की थी। प्रदीप वर्तमान में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और नागपुर में पदस्थ है।