खलघाट पर किसानों का जेल भरो आंदोलन, हाईवे जाम का किया एलान

शनिवार, 17 जून 2017 (10:11 IST)
धार। खलघाट में शनिवार को किसान अपनी मांगों को लेकर हाईवे जाम करेंगे। इसके लिए आसपास के कई जिलों से किसान काफी संख्या में पहुंचेंगे। आंदोलन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। 
 
आंदोलन की घोषणा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। दावा किया जा रहा है ‍कि धार, मनावर, कुक्षी, इंदौर सहित कई जिलों से हजारों की संख्या में किसान इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।
 
सुबह 11 बजे खलघाट चौराहा पर हाईवे को जाम करने के साथ ही आंदोलन शुरू होगा। आंदोलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ,वरिष्ठ नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह सहित कई जिलों के विधायक, पूर्व विधायक व पदाधिकारी भी शामिल होंगे। जेल भरो आंदोलन के तहत किसान गिरफ्तारी भी देंगे। 
 
किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए हर तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है। भारी पुलिस बल के साथ ही एडीएम, एसपी, सीएसपी, कई थाना प्रभारी भी रात में ही डेरा डाल चुके थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें