दाम गिरे, किसान बना रहे हैं सब्जियों से खाद

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (13:37 IST)
बैतूल। सब्जियों के दाम बुरी तरह गिरने के बीच मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के दो किसान भाइयों ने घाटे से उबरने के लिए एक नया रास्ता अख्तियार कर लिया है।
 
मुलताई के दो किसान राजेंद्र और पंकज भार्गव अब इन सब्जियों से जैविक खाद बना रहे हैं, ताकि अगले मौसम में उन्हें बाजार से महंगी खाद नहीं खरीदनी पड़े। दोनों टमाटर, पत्तागोभी और बैंगन समेत अन्य सब्जियों से ऐसी जैविक खाद बना रहे हैं, जो उनके दावेनुसार छह महीने बाद दोगुनी पैदावार देगी।
 
दोनों भाइयों ने बताया कि सब्जियों के लगातार गिरते दामों के चलते इनकी तुड़ाई ही महंगी पड़ रही थी। नुकसान को देखते हुए इनसे खाद बनाकर आने वाले सीजन में घाटे को कवर करने का विचार करते हुए ये पहल की। सब्जियों से खेत में ही खाद बनाई जा रही हैं, जिसकी उर्वरक क्षमता बाजार में बिकने वाले महंगे खाद से कहीं ज्यादा होगी।
 
हालांकि दोनों किसानों ने कहा कि प्रशासन को सब्जियों के भी समर्थन मूल्य घोषित करना चाहिए, जिससे किसानों को भाव कम होने पर घाटा नहीं उठाना पड़े। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें