Ghatabillod news in hindi : धार जिले के घाटाबिल्लौद में एक अंधविश्वासी पिता ने अपने बेटे की बलि ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन नगर निवासी उमेश परिहार (35) ने अपने 2 साल के बेटे भीम की सिर के बल पटक-पटककर हत्या कर दी। उमेश अंधविश्वास में इतना डूब चुका था कि उसे सिर्फ गड़े धन को पाने का लालच था और इसी लालच में आकर उसने मंगलवार सुबह बेटे की बलि दे दी और खुद को घायल कर लिया।
उमेश कुछ दिनों से उज्जैन के बम-बम बाबा की शरण में था। बाबा ने कहा था कि मेरा शिष्य बनना है तो मुझे बलि चाहिए। पिता भगवानदास ने बताया कि उमेश ने सुबह उठते ही कटोरे में अग्नि जलाकर बेटे को उल्टा पकड़ा। पत्नी के विरोध करने पर बेटे को सिर के बल पटकने लगा। उसकी मौत हो गई। धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जांच जारी है।