पिता ने 50 हजार में बेचा, कई दिनों तक रही बंधक और...

गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (11:49 IST)
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के एक आदिवासी दंपति ने अपनी ही बेटी को 50 हजार रुपए में बेच दिया। वह कई दिनों तक बंधक रही और फिर किसी तरह भागकर पुलिस अधिक्षक के पास जा पहुंची। 
 
श्योपुर जिले में बेची गई इस बेटी ने कई दिन बंधक रहने के बाद किसी तरह शिवपुरी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे से संपर्क साध कर पूरी कहानी सुनाई, जिसके बाद मामले का खुलासा हो सका। पुलिस ने लड़की के मां-बाप समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 
पुलिस अधीक्षक पांडे ने बताया कि जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव श्रीपुरा निवासी एक युवती ने बुधवार  दोपहर अपने आवेदन में बताया कि उसके पिता वाइस राम आदिवासी और सौतेली मां भभूति ने उसे श्योपुर जिले के ग्राम देवरी में रहने वाले वृंदावन आदिवासी को 50 हजार रुपए में बेच दिया था।
 
वृंदावन अपने लड़के प्रकाश से युवती की शादी कराना चाहता था, इसीलिए वह उसे खरीद कर ले गया। युवती जब इसके लिए तैयार नहीं हुई, तो उसे वृंदावन ने 15 दिन तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा। वह किसी तरह वहां से भाग कर आई।
 
उन्होंने बताया कि युवती की रिपोर्ट पर वाइस राम, भभूति, वृंदावन और प्रकाश के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें