मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे ने बताया कि उनके कार्यालय में पदस्थ 58 वर्षीय लिपिक रजनी सेन की मृत्यु हृदयाघात के चलते हुई है। उन्होंने बुधवार सायं टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव (एईईआई) की जिला स्तरीय कमेटी के 4 सदस्यीय दल, जिसमें निजी अस्पताल में महिला का इलाज करने वाले चिकित्सक भी शामिल थे, की बैठक में प्राप्त प्रारंभिक निष्कर्ष के आधार पर कहा कि रजनी सेन की मृत्यु का कारण हृदयाघात ही है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, निजी अस्पताल में जांच व उपचार संबंधी दस्तावेज व अन्य आवश्यक बिंदुओं की जांच में यह बात सामने आई है। हालांकि उन्होंने कहा कि महिला के शव का विसरा जांच हेतु भेजा जा रहा है। उन्होंने विभिन्न कोविड-19 संबंधी जानकारियों का उल्लेख करते हुए बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण के उपरांत हृदयाघात से मृत्यु नहीं देखी गई है।
रजनी ने कल रात्रि साढ़े 7 बजे तक एक मंदिर में कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उसे देर रात्रि तकलीफ होने पर बड़वानी के एक निजी चिकित्सालय में साढे 11 बजे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी रात ढाई बजे मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में महिला की मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज आया था।