IAS अफसर मोहित बुंदस के खिलाफ FIR, अफसर पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का लगाया आरोप

विकास सिंह

बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (18:22 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीनियर IAS अफसर मोहित बुंदस के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया है। महिला थाने में आईएएस मोहित बुंदस की पत्नी ने दिए अपने आवेदन में आरोप लगाया था कि IAS मोहित बुंदस दहेज की मांग के साथ-साथ उनके साथ मारपीट की। मोहित बुंदस के खिलाफ दिए आवेदन में उनकी मां और बहन पर भी गंभीर आरोप लगाए गए है। महिला थाना ने IAS अफसर की पत्नी की शिकायत की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने  मोहित बुंदस के खिलाफ 498A,323 और 506/34 के तहत मामला दर्ज किया है। 

मोहित बुंदस 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं और उनकी पत्नी इंडियन रेवेन्यू सर्विस की ऑफिसर है। मोहित बुंदस वर्तमान में फॉरेस्ट विभाग में पदस्थ है। मोहित बुंदस डिंडौरी औऱ छतरपुर में कलेक्टर रहने के साथ-साथ भोपाल में एडीएम का जिम्मा संभाल चुके है। इसके साथ वह कई जिलों में एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ सहित विभिन्न प्रशासनिक पदों का जिम्मा संभाल चुके हैं। छतरपुर में कलेक्टर में रहने के दौरान मोहित बंदुस उस वक्त विवादों में घिर गए थे जब स्थानीय विधायको ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी