पुलिस अधिक्षक पुनीत गेहलोद के अनुसार, सोमवार को पुजारी उपदेशनाथ के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रुद्राक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वीडियो में रुद्राक्ष की गाड़ी टेकरी पर जाती दिख रही है।
पुलिस ने पहले इस मामले में जीतू रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में शनिवार देर रात दर्ज एफआईआर में कहा गया था कि शुक्रवार देर रात आठ से 10 कारों के काफिले में अन्य लोगों के साथ मंदिर पहुंचा। उन्होंने पुजारी से मंदिर के पट खोलने को कहा। पुजारी ने जब पट खोलने से मना किया तो इन लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुजारी की पिटाई कर दी।