खबरों के मुताबिक, देवास के बॉबी ट्रेवल्स की बस भोपाल से इंदौर जा रही थी। सीहोर के पास जहांगीरपुरा रोड पर अचानक इस यात्री बस का टायर फट गया और जोरदार धमाका हुआ। धमाके के कारण बस में आग लग गई। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। आग टायर के पास से लगी होने के कारण उसने धीरे-धीरे पूरी बस को चपेट में ले लिया।
हालांकि जिस समय घटना हुई उस समय बस में ज्यादा यात्री नहीं थे और जो यात्री थे, वे तुरंत बस से नीचे उतर गए, यही कारण रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई। जब यह हादसा हुआ उस समय क्षेत्र में हल्की-हल्की बारिश हो रही थी, बावजूद इसके बस ने आग पकड़ ली।