मध्यप्रदेश में 20 सितंबर से खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल, 50 फीसदी क्षमता के साथ लगेगी 1 से 5वीं तक की क्लास

विकास सिंह
मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (16:23 IST)
भोपाल- प्रदेश में स्कूल एक बार फिर पूरी तरह खुलने जा रहे हैं। 20 सितंबर से पहलीं से  पांचवीं तक के स्कूलों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिया जाएगा। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को फिर से शुरू करने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है। बैठक में 20 सितंबर से क्लास आठवीं से लेकर बाहरवीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है।
 
प्रदेश में संचालित समस्त आवासीय विद्यालय कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के लिए 100% विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जायेंगे। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल व छात्रावास खोले जायेंगे, किंतु छात्रावास में कुल क्षमता के 50% से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित नहीं होने चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख