भोपाल। कोरोना के रेड जोन भोपाल में जहां एक ओर दिन प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी अब भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का संकट के समय अपने क्षेत्र की जनता के बीच नहीं होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दें को उठाते हुए भाजपा को निशाने पर ले लिया है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट के समय सांसद केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में रहती हैं और केंद्र से ज्यादा से ज्यादा मदद दिलाती है, ऐसे में उनका गायब होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज भोपाल के लोग जिन्होंने उनको लाखों वोट से जिताया था को अपनी गलती का अहसास हो रहा होगा।
वहीं सीनियर कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने भोपाल सांसद को ढूंढकर लाने वाले को पांच हजार रूपए और प्रशस्त्रि पत्र देने का एलान किया है। कांग्रेस नेता रवि सक्सेना ने कहा कि भोपाल विगत तीन माह से कोरोना महामारी से जूझ रहा है दर्जनों पीड़ितों की मौत हो गई, सैकड़ों संक्रमित जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे विषम परिस्थितियों में भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर गुमशुदा है।