भोपाल। 18 मई से शुरु हो रहे लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर मध्यप्रदेश में जिला स्तर पर छूट का प्लान तैयार किया जा रहा है। लॉकडाउन के चौथे चरण में चरणबद्ध तरीके से बाजार खोलने में ऑड – ईवन का फॉर्मूला लागू हो सकता है। राज्य सरकार ने मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर लॉकडाउन के चौथे चरण में जो सुझाव मांगे थे उसमें कई जिलों की तरफ से दुकानों को खोलने को लेकर ऑड-ईवन का सुझाव दिया गया।
भोपाल में राहत का प्लान तैयार ! – लॉकडाउन के चौथे चरण में भोपाल को छह सेक्टरों में बांट कर सेक्टर वाइज ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत राहत देने की तैयारी है। राजधानी को छह सेक्टर बैरागढ़, कोलार, होशंगाबाद रोड, रातीबड़, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, बीएचईएल में बांटा गया है। इन सभी सेक्टरों कोरोना वायरस का संक्रमण वर्तमान में कम है और इन सेक्टरों में भविष्य में बढ़ने की संभावना भी कम है।
भोपाल जिला प्रशासन ने जो प्रस्ताव सरकार को भेजा है उममें सभी छह सेक्टरों में प्राइवेट दफ्तरों को 33 फीसदी स्टॉफ के साथ खोलने की इजाजत, इन्फास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन की अनुमति, मार्केट कॉम्पलेक्स को चरणबद्ध तरीके से ऑड –ईवन फॉर्मूले के तहत खोलने जैसे आठ बिंदु शामिल है।